World Cup 2023: टीम इंडिया को झटका, शुभमन गिल इस कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से हो सकते हैं बाहर
भारतीय क्रिकेट टीम को 2023 वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला रविवार (8 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलना है। भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) इस मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। खबरों के अनुसार...
भारतीय क्रिकेट टीम को 2023 वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला रविवार (8 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलना है। भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) इस मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। खबरों के अनुसार गिल को डेंगू हो गया है और उनके खेलने को लेकर फैसला शुक्रवार को कुछ टेस्ट कराने के बाद होगा। गुरुवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुए टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन से भी गिल नदारद थे। हालांकि गिल को लेकर बीसीसीआई ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
गिल अगर ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले से पहले उभर नहीं पाते तो केएल राहुल या ईशान किशन कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरूआत करते हुए नजर आ सकते हैं। साल 2023 में गिल का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है और उनका बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका होगा।
Trending
गिल ने इस साल की शुरूआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था। इसके अलावा इंडियन प्रीमियर लीग में 890 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे थे। एशिया कप में उन्होंने 302 रन बनाए और भारत को चैंपियन बनाने में अहम रोल निभाया। गिल ने इस साल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
Get Well Soon, Shubman Gill #Cricket #WorldCup2023 #Australia #India #INDvAUS pic.twitter.com/HOKYOxyeku
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 6, 2023
बता दे कि वर्ल्ड कप के लिए कई स्टार खिलाड़ियों ने चोट के बाद टीम में वापसी की है। जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और श्रेयस अययर लंबे समय बाहर रहने के बाद टीम में लौटे और शानदार प्रदर्शन किया है। इसके अलावा चोटिल अक्षर पटेल की जगह रविचंद्रन अश्विन टीम में आए हैं।
2023 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
Also Read: Live Score
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।