मशहूर हॉलीवुड सिंगर एड शीरन इस समय अपने भारत दौरे पर हैं और इस दौरान उन्होंने गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल के साथ मुलाकात भी की। इस समय एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एड शीरन यूट्यूबर तन्मय भट्ट और शुभमन गिल के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं।
अपने मैथमैटिक्स टूर के दौरान फैंस को मंत्रमुग्ध करने वाले एड शीरन ने इस मुलाकात की एक झलक इंस्टाग्राम पर साझा की और वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया है। वीडियो में गिल को शीरन से शाहरुख खान को एक मैसेज देने के लिए कहते हुए भी देखा जा सकता है। एड शीरन अपने मैथमैटिक्स टूर के लिए मुंबई में थे।
उन्होंने न केवल शाहरुख खान समेत भारतीय सेलेब्स के साथ पार्टी की, बल्कि क्रिकेटर शुभमन गिल से भी मुलाकात की। उन्होंने शुभमन गिल के साथ क्रिकेट खेला। इस वीडियो को शेयर करते हुए शीरन ने लिखा, "जब मैं भारत में था तो क्रिकेट खेला और शुभमन गिलl और तन्मय भट्ट के साथ बातचीत की, खूब मजा किया। उन्होंने मेरी खराब गेंदबाजी की फुटेज काट दी। पूरा वीडियो यूट्यूब पर है।"