आईपीएल 2023 के 70वें मैच में गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल (Shubman Gill) के शतक की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी शतक लगाया था लेकिन उनकी मेहनत पर पानी फिर गया। इस हार के बाद आरसीबी टूर्नामेंट से बाहर हो गयी है और मुंबई इंडियंस प्लेऑफ के क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बन गयी है। मुंबई से पहले गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया।
इस मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। बारिश की वजह से यह मैच लगभग एक घंटे की देरी से शुरू हुआ था। इस मैच में गुजरात ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में यश दयाल की जगह हिमांशु शर्मा को खिलाया। वहीं बैंगलोर ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में दिनेश कार्तिक की जगह हिमांशु शर्मा को खिलाया।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 197 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के बल्ले से निकले। उन्होंने 61 गेंद में 13 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 101 रन की शतकीय पारी खेली ये आईपीएल 2023 में उनका लगातार दूसरा शतक है। इसी के साथ आईपीएल में उनके 7 शतक हो गए है। वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए है।