Advertisement

रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल : मुंबई के 5/250 रन

रायपुर, 24 दिसम्बर| सिद्धेश लाड (नाबाद 101) और कप्तान आदित्य तारे (73) की शानदार पारियों की बदौलत मुंबई ने हैदराबाद के खिलाफ शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पर जारी रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पहले दिन शुक्रवार

Advertisement
रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल : मुंबई के 5/250 रन
रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल : मुंबई के 5/250 रन ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 24, 2016 • 12:25 AM

रायपुर, 24 दिसम्बर| सिद्धेश लाड (नाबाद 101) और कप्तान आदित्य तारे (73) की शानदार पारियों की बदौलत मुंबई ने हैदराबाद के खिलाफ शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पर जारी रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पहले दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 250 रन बना लिए हैं। सिद्धेश के साथ अभिषेक नायर 46 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने चार विकेट केवल 34 रन पर ही गंवा दिए। इसके बाद, पांचवें विकेट के लिए आदित्य और सिद्धेश के बीच 105 रनों की साझेदारी ने टीम को संभाला।

आदित्य और सिद्धेश ने संघर्षपूर्ण साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 139 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर तारे के रूप में मुंबई की टीम का पांचवा विकेट गिरा। इसके बाद सिद्धेश और नायर ने स्टम्प्स तक टीम का स्कोर 250 तक पहुंचाया। हैदराबाद के लिए चामा मिलिंद ने तीन और मोहम्मद सिराज ने दो विकेट चटकाए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 24, 2016 • 12:25 AM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement