प्रीमियर फुटसाल लीग ()
जुलाई 18, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के फैंस की सूची में अब एक और नाम जुड़ गया है। जी हां, रविवार को मशहूर हास्य कार्यक्रम “द कपिल शर्मा शो“ में गेस्ट के तौर पर आए कंपोजर और सिंगर ए. आर रहमान ने जमकर विराट कोहली की तारीफ की। यह भी पढ़े : जब एबी डी विलियर्स के शॉट पर मैदान में हुआ बड़ा हादसा।
गौरतलब है कि विराट कोहली को प्रीमियर फुटसाल लीग का ब्रांड अंबेस्टडर बनाया गया है।
शो के दौरान ए. आर रहमान ने विराट कोहली की उस वक्त तारीफ की जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने फुटसाल का रैप कोहली से क्यों गवाया। जवाब में रहमान ने कहा कि विराट कोहली फुटसाल के एंबेसडर हैं। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि विराट कोहली काफी प्रतिभाशाली, उर्जावान और सकारात्मक सोच रखने वाले व्यक्ति हैं।