Advertisement

बर्थ डे स्पेशल: क्रिकेट के जादूगर सर डॉन ब्रैडमैन के वो रिकॉर्ड, जो कभी नहीं टूटेंगे

1908 में आज के ही दिन (27 अगस्त) दुनिया के महानतम क्रिकेटर सर डॉनल्ड ब्रैडमैन का जन्म हुआ था। क्रिकेट के इस जादूगर ने अपने बल्ले से मैदान पर रिकॉर्डों का जो जादू बिखेरा उसे आजतक कोई बल्लेबाज भेद नहीं

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 27, 2016 • 17:19 PM
()
Advertisement

1908 में आज के ही दिन (27 अगस्त) दुनिया के महानतम क्रिकेटर सर डॉनल्ड ब्रैडमैन का जन्म हुआ था। क्रिकेट के इस जादूगर ने अपने बल्ले से मैदान पर रिकॉर्डों का जो जादू बिखेरा उसे आजतक कोई बल्लेबाज भेद नहीं पाया और ना ही भविष्य में ऐसा होता लगता है। 92 साल की उम्र में 25 फरवरी 2001 को उनका निधन हुआ था लेकिन अपने खास रिकॉर्ड्स की बदौलत आज भी वह क्रिकेट औऱ क्रिकेटप्रेमियों के दिल में जिंदा हैं।  पहले टी- 20 से भारतीय टीम से बाहर हुआ यह बड़ा खिलाड़ी

रिकॉर्ड तो बनते ही टूटने के लिए हैं लेकिन क्रिकेट के इस डॉन के नाम कुछ ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं जिनका टूटना नामुमकिन लगता है। आइए इन रिकॉर्ड्स पर डालते हैं एक नजर.... 99.94 की बल्लेबाजी औसत 1928 में इंटरनेशनल करियर का पहला मुकाबला खेलने वाले डॉन ब्रैडमैन ने 52 टेस्ट मैचों में 99.94 की अविश्वसनीय औसत से 6996 रन बनाए। अगर उन्होंने अपनी आखिरी टेस्ट पारी में 4 रन बना लिए होते तो उनका बलल्लेबाजी औसत 100 हो गया होता।  फिल सिमंस ने भारत को दी धमकी, ब्रेकिंग न्यूज

Trending


ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के बल्लेबाड एडम वोग्स इस मामले में दूसरे नंबर वन हैं। 36 वर्षीय ने 18 टेस्ट मैच में 72.75 की औसत से 1455 रन बनाए हैं। एक सीरीज मे सबसे ज्यादा रन सर डॉन ब्रैडमैन ने साल 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते हुए 974 रन जड़े थे। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज

एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ब्रैडमैन के नाम ही है। इस मामले में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के वॉली हैमंड हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1928-29 में 905 रन बनाए थे। एक देश के खिलाफ 500 टेस्ट रन ब्रैडमैन के नाम टेस्ट क्रिकेट में किसी एक देश के खिलाफ 5000 से ज्यादा बनाने का अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हैं। उन्होंने चिर-प्रतिद्वंदी इंग्लैंड के खिलाफ 37 टेस्ट मैचों में 89.78 की औसत से 5028 रन बनाए हैं।  धोनी एंड कंपनी आज मैदान पर उतरते ही बनाएगी नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

इस मामले में कोई उनके आसपास तक नहीं हैं। इस मामले में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के जैक हॉब्स हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 3636 रन बनाए हैं। 12 दोहरे शतक टेस्ट क्रिकेट में ब्रैडमैन के नाम 12 दोहरे शतक ( 200 से ज्यादा रन का स्कोर) का रिकॉर्ड दर्ज हैं और आजतक कोई इसे तोड़ नहीं पाया।  पाकिस्तान क्रिकेट फैन्स ने कोहली का किया अपमान, क्रिकेट फैन्स का खून खौला

श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगाकारा इस मामले में उनके करीब पहुंचे लेकिन रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाए। संगाकारा ने 11 दोहरे शतक जड़े हैं लेकिन वह साल 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS