virat kohli (Twitter)
गुवाहाटी, 20 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने रविवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मैच के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अंबाती रायडु का समर्थन किया है।
कोहली ने मैच की पूर्वसंध्या पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, "टीम को इस नंबर पर उनकी कमी महसूस हुई है। मैंने भी उन्हें बल्लेबाजी करते देखा है। वह मध्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। हमें ऐसा महसूस हुआ है कि हमारा मध्यक्रम कमजोर है।"
उन्होंने कहा, "हमें यह विश्वास है कि रायडू चौथे नंबर के लिए सही रहेगा। वह काफी अनुभवी हैं और उन्होंने घरेलू टीम और आईपीएल टीम को कई मैचों में जीत दिलाई है। भारत के लिए वनडे में उनका बेहतरीन रिकॉर्ड है।"