श्रीलंका और आयरलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबाल गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था जिसे मेजबान टीम श्रीलंका ने बेहद आसानी से आयरलैंड को 280 रन और पारी के विशाल अंतर से हराकर जीत लिया है। इस मैच में सिर्फ और सिर्फ लंकाई खिलाड़ी छाए नज़र आए। टीम के लिए चार बल्लेबाज़ों ने शतक जड़ा, वहीं एक गेंदबाज़ (प्रभाथ जयसूर्या) ने मैच में 10 विकेट झटके जिसके कारण आयरिश टीम घुटने पर आ गई।
4 बल्लेबाज़ों ने ठोके शतक
गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद टीम के एक या दो नहीं बल्कि चार बल्लेबाज़ ने शतकीय पारी खेल डाली। जी हां, कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 235 गेंदों पर 15 चौके जड़कर कुल 179 रन बनाए। वहीं टीम के स्टार बल्लेबाज कुशल मेंडिल ने भी 193 गेंदों पर 18 चौके और 1 छक्का लगाकर 140 रन बना डाले।