Sri Lanka vs Afghanistan 2nd T20I, Dream11 Prediction: श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला सोमवार, 19 फरवरी को रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में फिलहाल श्रीलंकन टीम 1-0 से आगे है।
सीरीज का पहला मैच काफी करीबी रहा था। इस मैच में श्रीलंका की टीम अफगानिस्तान के गेंदबाज़ों के सामने पूरे 20 ओवर भी नहीं टिक सकी थी और 160 रन बनाकर 19 ओवर में ऑल आउट हो गई थी। कप्तान हसरंगा ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 32 गेंदों पर 67 रन बनाए थे। हालांकि इसके जवाब में अफगानी टीम के बल्लेबाज़ भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके। कप्तान इब्राहिम जादरान ने 55 गेंदों पर 67 रन ठोके थे, लेकिन टीम का दूसरा कोई भी बल्लेबाज़ अच्छा स्कोर नहीं बना पाया था। पथिराना ने गजब गेंदबाज़ी की और अपने 4 ओवर में 24 रन देकर अफगानिस्तान के 4 खिलाड़ी का विकेट झटका था। अपने गेंदबाज़ों के दम पर श्रीलंका ने आखिरी ओवर में ये मैच 4 रनों से जीत लिया था। अफगानिस्कान का कुल स्कोर 20 ओवर के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 156 रन था। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि सीरीज का दूसरा टी20 भी काफी रोमांचक हो सकता है।
SL vs AFG 2nd T20I Match Details: