SL vs BAN 2nd Test Day 1 Highlights: कोलंबो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन श्रीलंकाई गेंदबाज़ों ने बांग्लादेशी बल्लेबाज़ों को खासा परेशान किया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 8 विकेट झटककर मैच पर दबदबा बना लिया। असिथा फर्नांडो, विश्व फर्नांडो और डेब्यूटेंट सोनल दिनुषा ने अहम विकेट लिए। बीच में मुशफिकुर रहीम और लिटन दास की 67 रन की साझेदारी ने बांग्लादेश को संभाला, लेकिन दिन के अंत तक मेहमान टीम 220/8 पर सिमट गई। खराब रोशनी के कारण खेल समय से पहले खत्म करना पड़ा।
बुधवार, 25 जून को कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में खेले जा रहे बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश और खराब रोशनी ने खलल डाला, लेकिन जो खेल हुआ उसमें श्रीलंका के गेंदबाजों ने बांग्लादेश पर पूरी तरह हावी होते हुए उसे 220/8 के स्कोर तक सीमित कर दिया।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया, लेकिन यह फैसला जल्द ही गलत साबित हुआ जब तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो ने ओपनर अनामुल हक को मात्र 10 गेंदों में बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। इसके बाद कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने मोमिनुल हक को अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाज़ी से चकमा देते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया।