Sri Lanka on the verge of defeat due to England's great performance at Goal test (England Cricket Team (Image Source: Google))
लाहिरू थिरिमाने (111) के शतक के बावजूद मेजबान श्रीलंका यहां गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को हार के कगार पर पहुंच गई।
श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 135 रन का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में कप्तान जोए रूट के चौथे दोहरे शतक की मदद से 421 रन बनाकर 286 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी।
इसके जवाब में श्रीलंका ने थिरिमाने के शतक की मदद से अपनी दूसरी पारी में 359 रन का स्कोर बनाया और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 74 रनों का मामूली लक्ष्य रख पाया। Sri Lanka vs England Scorecard