Advertisement

SL vs IND: श्रीलंका ने दूसरे टी-20 में भारत को 4 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

भारत और श्रीलंका के बीच आर प्रेमदासा स्टेडियम पर खेले जा रहे दूसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 4 विकेट से हराया। श्रीलंका यह मैच लगभग हार गई थी लेकिन चमिका करुणारत्ने ने अंत के ओवरों में कुछ करारे

Advertisement
Cricket Image for SL vs IND: करुणारत्ने ने पलटी बाजी, श्रीलंका ने भारत को 4 विकेट से हराया
Cricket Image for SL vs IND: करुणारत्ने ने पलटी बाजी, श्रीलंका ने भारत को 4 विकेट से हराया (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Jul 28, 2021 • 11:27 PM

श्रीलंका ने यहां आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारत को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है। भारत और श्रीलंका के बीच यह मुकाबला बुधवार को खेला जाना था, लेकिन मैच के दिन ही ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की वजह से इस मैच को एक दिन के लिए स्थगित किया गया। भारत ने इस मैच में देवदत्त पडीकल, रुतुराज गायकवाड़, नीतीश राणा और चेतन सकारिया को मौका दिया जिन्होंने इस मैच से अंतरराष्ट्रीय टी20 में डेब्यू किया है।

Shubham Shah
By Shubham Shah
July 28, 2021 • 11:27 PM

भारत ने इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 132 रन बनाए। भारत की तरफ से कप्तान शिखर धवन ने 42 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से सर्वाधिक 40 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 19.4 ओवर में छह विकेट पर 133 रन बनाकर मैच जीत लिया।

Trending

श्रीलंका की ओर से धनंजय डी सिल्वा ने 34 गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक नाबाद 40 रन और चमीका करुणारत्ने ने छह गेंदों पर एक छक्के के सहारे नाबाद 12 रनों का योगदान दिया।

भारत की तरफ से चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए जबकि राहुल चाहर, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार और चेतन को एक-एक विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने अविष्का फर्नाडो (11) का विकेट जल्द ही गंवा दिया। इसके कुछ देर बाद सदीरा समरविक्रमा (8) भी आउट हो गए। फिर कप्तान दासुन शनाका (3) को कुलदीप ने अपना शिकार बनाया।

मिनोद भानुका ने कुछ देर टिक कर पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वह बहुत देर तक संघर्ष नहीं कर सके और 31 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 36 रन बनाकर चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। इसके कुछ देर बाद वनिंदु हसारंगा (15) भी पवेलियन लौट गए।

इसके बाद चेतन ने रमेश मेंडिस (2) को आउट किया जो उनके अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर का पहला विकेट साबित हुआ।

इससे पहले, भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की और धवन तथा गायकवाड़ ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। रुतुराज (21) हालांकि आउट हो गए और यह साझेदारी टूट गई। इसके बाद धवन और पडीकल ने पारी आगे बढ़ाई लेकिन धवन अपना विकेट गंवा बैठे और अर्धशतक बनाने से चूक गए।

इसके कुछ देर बाद पडीकल (29) भी तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भी कमाल नहीं दिखा सके और 13 गेंदों पर सात रन बनाकर पवेलियन लौटे। फिर नीतीश (9) भी अपना विकेट गंवा बैठे।

भारत की पारी में भुवनेश्वर कुमार 13 और नवदीप सैनी एक रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका की तरफ से अकीला धनंजय ने दो विकेट लिए, जबकि हसारंगा, शनाका और दुशमंता चमीरा को एक-एक विकेट मिला।

Advertisement

Advertisement