Sri Lanka vs New Zealand 2nd Test Dream11 Prediction: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसका दूसरा और आखिरी मुकाबला गुरुवार, 26 सितंबर से भारतीय समय अनुसार सुबह 10 बजे से गाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप श्रीलंकाई स्पिनर प्रभाथ जयसूर्या को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये लंकाई खिलाड़ी अपनी गेंदबाज़ी से खूब कहर बरपाता है। प्रभाथ जयसूर्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भी 9 विकेट झटके थे। इतना ही नहीं, टेस्ट फॉर्मेट में उनके नाम सिर्फ 15 टेस्ट की 28 इनिंग में 88 विकेट दर्ज हैं। गौरतलब है कि श्रीलंका में खेलते हुए वो सबसे ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं। अपने घर पर उन्होंने 9 टेस्ट की 17 इनिंग में 72 विकेट चटकाए हैं। ऐसे में उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा।
उपकप्तान के तौर पर आप रचिन रविंद्र को चुन सकते हो। रविंद्र ने पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड के लिए एक शतक ठोकते हुए 131 रनों की पारी खेली थी। इतना ही नहीं वो बॉलिंग करके भी अपनी टीम के लिए योगदान कर सकते हैं। टेस्ट फॉर्मेट में उनेक नाम 8 मैचों की 16 इनिंग में 650 रन और 10 विकेट दर्ज हैं।