Advertisement

SL vs SA: मिकी अर्थर ने श्रीलंका टीम को लेकर जताई चिंता, कहा टी-20 टूर्नामेंट के बाद टेस्ट सीरीज खेलना ठीक नहीं

श्रीलंका क्रिकेट टीम के कोच मिकी अर्थर ने कहा है कि उनकी टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज में अच्छी स्थिति में प्रवेश नहीं कर रही है क्योंकि लंका प्रीमियर लीग के रूप में टी20 सीरीज खेलने

Advertisement
Image of Sri Lanka coach Mickey Arthur
Image of Sri Lanka coach Mickey Arthur (Mickey Arthur)
IANS News
By IANS News
Dec 22, 2020 • 03:56 PM

श्रीलंका क्रिकेट टीम के कोच मिकी अर्थर ने कहा है कि उनकी टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज में अच्छी स्थिति में प्रवेश नहीं कर रही है क्योंकि लंका प्रीमियर लीग के रूप में टी20 सीरीज खेलने के बाद टेस्ट खेलना अच्छा नहीं होता है। श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है और इस सीरीज का आगाज 26 दिसम्बर से सेंचुरियन में होगा।

IANS News
By IANS News
December 22, 2020 • 03:56 PM

अर्थर ने एक वुर्चल प्रेस कॉफ्रेंस में कहा, "यह अच्छी स्थिति नहीं है। हम अभ्यास कर रहे हैं लेकिन टी20 टूर्नामेंट खेलने के बाद टेस्ट सीरीज खेलना हमारे हित में नहीं है।"

Trending

दक्षिण अफ्रीका में बायो बबल की आलोचना हो रही है क्योंकि इंग्लैंड के साथ होने वाली उसकी वनडे सीरीज को रद्द कर दिया गया था। इसका कारण यह था कि कुछ खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

इसे लेकर अर्थर ने कहा कि वह इन सभी बातों को ध्यान में रखे हुए हैं और बायो बबल का सम्मान करेंगे। जहां तक इंतजाम का सवाल है तो अभी इसमें कोई कमी नहीं दिख रही है।

Advertisement

Advertisement