सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2024) में मुंबई ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और अनुभवी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के अर्धशतकों की मदद से महाराष्ट्र को 5 विकेट से हरा दिया। इन दोनों का ये तूफानी अर्धशतक आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में बिकने के बाद आया।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के ग्रुप E के इस मैच में महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 171 रन बनाये। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 47(38) रन निखिल नाइक के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने एक चौका और 3 छक्के जड़े। तनुश कोटियन ने मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये। 2-2 विकेट शार्दुल ठाकुर और मोहित अवस्थी को हासिल हुए। एक-एक विकेट रॉयस्टन डायस और सूर्यांश शेडगे को मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने मैच को 17.1 ओवर में श्रेयस और रहाणे के अर्धशतकों की मदद से 5 विकेट से जीत लिया। टीम की तरफ से कप्तान श्रेयस ने 39 गेंद में 8 चौको और 3 छक्कों की मदद से 71 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अजिंक्य रहाणे ने 34 गेंद में 3 चौको और 3 छक्कों की मदद से 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 110 रन की मैच जिताऊ साझेदारी की।
Mumbai Win
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 27, 2024
They beat Maharashtra by 5 wickets
Captain Shreyas Iyer (71 off 39) & Ajinkya Rahane (52 off 34) put on a solid 110-run stand as Mumbai chased the target down in 17.1 overs.
Scorecard https://t.co/EfWFG2hmXf#SMAT | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/2LC1Nk9aLu