Cricket Image for SMAT: राहुल चाहर की हैट्रिक से राजस्थान ने मध्य प्रदेश को 10 रनों से हराया, अमित म (Pic Credit- Twitter)
13 जनवरी को सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले गए एक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने मध्य प्रदेश को 10 रनों से हरा दिया।
इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के लिए खास रही राहुल चाहर की हैट्रिक। चाहर ने इससे पहले आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए धमाल मचाया था और अब उन्होंने मध्य प्रदेश की टीम के खिलाफ हैट्रिक लेकर एक और उपलब्धि अपने नाम की।
राजस्थान की टीम ने अपने बल्लेबाजों के ठीक-ठाक प्रदर्शन से निर्धारित 20 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर कुल 148 रन बनाए। टीम के लिए महिपाल लोमरोर ने सबसे ज्यादा 27 गेंदों में 51 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा ओपनर अंकित लांबा ने 32 रन बनाए।