Advertisement
Advertisement
Advertisement

चोटिल क्लार्क की जगह स्मिथ बने कप्तान

चोटिल माइकल क्लार्क की जगह ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ युवा बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को भारत

Advertisement
steven smith
steven smith ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 27, 2015 • 03:03 AM

स्रोत: HS-Delhi      तारीख: 15 Dec 2014 13:51:56
ब्रिसबेन/नई दिल्ली, 15 दिसंबर (हि.स.) । चोटिल माइकल क्लार्क की जगह ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ युवा बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के लिये कप्तान बनाया गया है। स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के 45वें टेस्ट कप्तान बन गए हैं। क्लार्क का श्रृंखला के बाकी मैचों में खेल पाना संदिग्ध है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा, ‘‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तुरंत प्रभाव से स्टीवन स्मिथ को ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाने की घोषणा की है और वह माइकल क्लार्क की गैर मौजूदगी में टीम की कप्तानी करेंगे।’’
सीए ने कहा, ‘‘क्लार्क हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण भारत के खिलाफ बाकी मैच शायद नहीं खेल सकेंगे।’’ एडीलेड टेस्ट के आखिरी न कप्तानी करने वाले मौजूदा उपकप्तान ब्राड हाडिन ब्रिसबेन टेस्ट में भी उपकप्तान रहेंगे। स्मिथ को कप्तान बनाने की सिफारिश राष्ट्रीय चयन समिति ने की थी जिसे सीए के निदेशक मंडल ने कल रात मंजूरी दी। क्लार्क जब टीम में लौटेंगे तो वह कप्तानी करेंगे और स्मिथ उपकप्तान होंगे।

राष्ट्रीय चयनकर्ता रॉड मार्श ने कहा, ‘‘माइकल की चोट के कारण हालात कठिन है और हमें नहीं पता कि वह कब तक बाहर रहेंगे। हमने काफी सोच समझकर माइकल के लौटने तक एक युवा खिलाड़ी को कमान सौंपने का फैसला किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम स्टीव को देश की कप्तानी का मौका मिलने के लिये बधाई देते हैं। वह बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के 45वें टेस्ट कप्तान बन जायेंगे और सबसे युवा कप्तानों में से होंगे।’’

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 27, 2015 • 03:03 AM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement