भारतीय बैटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने बुधवार (17 नवंबर) को खेले गए महिला बिग बैश लीग के मुकाबले में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ हुए मुकाबले में सिडनी थंडर के लिए खेलते हुए मंधाना ने 178.12 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 64 गेंदों में 14 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 114 रनों की पारी खेली। इस दौरन उन्होंने सिर्फ 57 गेंदों में शतक पूरा किया। पारी के 18वें ओवर में मंधाना ने पहली पांच गेंदों में 4,6,4,6,2 रन बनाकर अपना शतक पूरा किया। मंधाना इस टूर्नामेंट में शतक जड़ने वाली भारत की पहली खिलाड़ी हैं। देखें स्कोरकार्ड
दुनिया की दूसरी महिला बैटर
मंधाना ऑस्ट्रेलिया में तीन फॉर्मेट में शतक जड़ने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर एलिसा पैरी ने ही यह कारनामा किया है। मधाना ने इससे पहले 2021 में डे-नाइट टेस्ट में 216 गेंदों में 127 रन और 2016 में वनडे में 109 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली थी।