4,6,4,6,2- स्मृति मंधाना ने 57 गेंदों में ठोका शतक, ऐसा करने वाली भारत की पहली क्रिकेटर बनी
भारतीय बैटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने बुधवार (17 नवंबर) को खेले गए महिला बिग बैश लीग के मुकाबले में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ हुए मुकाबले में सिडनी थंडर के लिए खेलते हुए मंधाना...
भारतीय बैटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने बुधवार (17 नवंबर) को खेले गए महिला बिग बैश लीग के मुकाबले में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ हुए मुकाबले में सिडनी थंडर के लिए खेलते हुए मंधाना ने 178.12 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 64 गेंदों में 14 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 114 रनों की पारी खेली। इस दौरन उन्होंने सिर्फ 57 गेंदों में शतक पूरा किया। पारी के 18वें ओवर में मंधाना ने पहली पांच गेंदों में 4,6,4,6,2 रन बनाकर अपना शतक पूरा किया। मंधाना इस टूर्नामेंट में शतक जड़ने वाली भारत की पहली खिलाड़ी हैं। देखें स्कोरकार्ड
दुनिया की दूसरी महिला बैटर
Trending
मंधाना ऑस्ट्रेलिया में तीन फॉर्मेट में शतक जड़ने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर एलिसा पैरी ने ही यह कारनामा किया है। मधाना ने इससे पहले 2021 में डे-नाइट टेस्ट में 216 गेंदों में 127 रन और 2016 में वनडे में 109 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली थी।
मिताली राज के बाद वह दूसरी खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक या उससे ज्यादा टी-20 शतक जड़े हैं।
Smriti Mandhana is only the second woman after Ellyse Perry to score centuries in all formats in Australia.
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) November 17, 2021
102 (109) - 2016 ODI
127 (216) - 2021 Test
114* (64) - 2021 WBBL
Mandhana is the second Indian woman after Mithali Raj with multiple T20 centuries. #WBBL #WBBL07
सबसे बड़ा स्कोर
मंधाना महिला बिग बैश लीग में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गई हैं। उनसे पहले एशले गार्डनर ने साल 2017 में 114 रनों की पारी खेली थी।
Highest scores in WBBL :
— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) November 17, 2021
114* - Smriti Mandhana v Ren, today
114 - Ashleigh Gardner v Stars, 2017
112* - Alyssa Healy v Strikers, 2018
111 - Alyssa Healy v Stars, 2020
Smriti also became only the 2nd left-handed batter after Beth Mooney to score a WBBL century.#WBBL07
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
हालांकि मंधाना की यह पारी सिडनी की टीम को जीत नहीं दिला सकी। मेलबर्न के 175 रनों के जवाब में सिडनी निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना सकी। आखिरी ओवर में सिडनी को जीत के लिए 13 रनों की दरकार थी, लेकिन हरमनप्रीत कौर ने शानदार गेंदबाजी से उन्हें जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचने दिया।