स्मृति मंधाना ने धमाकेदार पारी से रचा इतिहास,वनडे क्रिकेट में ऐसा कमाल करने वाली दुनिया की पहली क्रिकेटर बनी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने मंगलावर (9 मार्च) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में धमाकेदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। मंधाना ने 64 गेंदों ने 10 चौकों और 3...
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने मंगलावर (9 मार्च) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में धमाकेदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। मंधाना ने 64 गेंदों ने 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 80 रन की पारी खेली।
स्मृति मंधाना वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए लगातार 10 बार 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाली दुनिया की पहली क्रिकेटर (पुरुष/महिला) बन गई है।
Trending
2018 से अब तक उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए लगातार 10 बार यह कारनामा किया है। इससे पहले उन्होंने 74, 63, 90*, 105, 73*, 53*, 86, 52, 57 रन की पारी खेली थी। पुरुष क्रिकेट में कोई भी खिलाड़ी 6 बार से ज्यादा ऐसा नहीं कर पाया है।
Consistency At It Peak!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 9, 2021
Smriti Mandhana
.
.#INDWvSAW #INDvSA #SmritiMandhana #Cricket #WomensCricket pic.twitter.com/KICYYn7YAc
बता दें कि झूलन गोस्वामी (4/24) और राजेश्वरी गायकवाड़ (3/37) की बेहतरनी गेंदबाजी आगे साउथ अफ्रीका की टीम 41 ओवरों में सिर्फ 157 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।
इसके जवाब में भारत ने सिर्फ 28.4 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। मंधाना के अलावा पूनम राउत ने 89 गेंदों में 8 चौकों की मदद से नाबाद 62 रनों की पारी खेली।