स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, विराट कोहली समेत इन महान बल्लेबाजों का रिकॉर्ड तोड़ा
7 नवंबर, नई दिल्ली। ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना (74) औऱ जेमिमा रोड्रिगेज (69) के शानदार अर्धशतकों के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में...
7 नवंबर, नई दिल्ली। ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना (74) औऱ जेमिमा रोड्रिगेज (69) के शानदार अर्धशतकों के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय महिला टीम ने तीन मैच की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया।
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 194 रन बनाए। जिसके जवाब में भारत ने 42.1 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाकर मैच जीत लिया।
Trending
प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गई मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 74 रन बनाए। इस पारी के दौरान मंधाना ने अपने 2000 वनडे रन भी पूरे कर लिए औऱ सबसे तेज इस आंकड़े तक पहुंचने के मामले में सौरव गांगुली,नवजोत सिंह सिद्धू और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया।
स्मृति मंधाना वनडे इंटरनेशनल (पुरुष/महिला) क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाली दूसरी भारतीय क्रिकेटर बन गई है। उन्होंने इसके लिए 51 पारियां खेली है। जबकि गांगुली ने सिद्धू ने 52-52 पारियों और कोहली ने 53 पारियों में अपने 53 पारियां खेली थी।
भारत के लिए वनडे में सबसे तेज 2000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम है। धवन ने 48 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था।
Smriti Mandhana completes 2000 ODI runs in 51 innings.
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) November 6, 2019
- 3rd Fastest to 2000 runs in Women's ODI cricket
[Fastest - Belinda Clark in 41 inns & Meg Lanning in 45 inns]
- 2nd Fastest Indian to 2000 ODI runs (Men/Women)
[Fastest - Shikhar Dhawan in 48 innings]#WIWvINDW