VIDEO: स्मृति मंधाना डे-नाइट टेस्ट में शतक जड़ने वाली पहले भारतीय महिला क्रिकेटर बनी,कर ली सचिन-सौरव की बराबरी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने क्वीसलैंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे एकमात्र डे-नाइट टेस्ट में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। दूसरे दिन के खेल के दौरान एलिसा पैरी...
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने क्वीसलैंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे एकमात्र डे-नाइट टेस्ट में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। दूसरे दिन के खेल के दौरान एलिसा पैरी द्वारा डाले गए 52वें ओवर में चौका जड़कर मंधाना ने अपना शतक पूरा किया। यह मंधाना का टेस्ट में पहला शतक भी है। उन्होंने 170 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जिसमें 18 चौके और 1 छक्का जड़ा।
कोहली के बाद किया ये कारनामा
Trending
मंधाना भारत के लिए डे-नाइट टेस्ट में शतक जड़ने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई है। उनके अलावा पुरुष टीम के कप्तान विराट कोहली ने ही भारत के लिए डे-नाइट टेस्ट में शतक जड़ने का कारनामा किया है। कोहली ने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में शतक जड़ा था।
खास बात यह है कि मंधाना और कोहली, दोनों की जर्सी का नंबर 18 है।
मंधाना ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक जड़ने वाली भारत की पहली महिला क्रिकेटर भी बन गई हैं।
- First women's cricketer to score Pink Ball Test 100
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 1, 2021
- First Indian Opener to Score both ODI & Test 100 in Aus (Men/Women)
- 1st Indian woman to score a century in Aus
Superstar Of Indian Women's Cricket - @mandhana_smriti #AUSvIND #SmritiMandhanapic.twitter.com/t2WR1bWhAH
सचिन-सौरव की बराबरी
इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट और वनडे शतक जड़ने वाली पहली ओपनिंग बल्लेबाज हैं। मंधाना से पहले सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और विराट कोहली जैसे दिग्गज क्रिकेटर ही ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट औऱ वनडे शतक जड़ने का कारनामा कर पाए थे।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ी पारी
पिछले 10 साल में ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टेस्ट शतक जड़ने वाली मंधाना पहली क्रिकेटर हैं। उनसे पहले 2011 में इंग्लैंड की पूर्व बल्लेबाज चार्लोट एडवर्ड्स ने ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़ा था।
मंधाना ने 216 गेंदों में 22 चौकों और 1 छक्के की मदद से 127 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने वाली विदेशी महिला क्रिकेट बन गई है। उन्होंने इंग्लैंड की मौली हाइड का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जिन्होंने 1949 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में नाबाद 124 रनों की पारी खेली थी।
Smriti Mandhana now has the highest score by a visiting player in women's Tests played in Australia
— Swamp (@sirswampthing) October 1, 2021
Gone past 124* by Molly Hide in 1949
@BCCIWomen #AUSvIND
मंधाना दूसरे दिन नाबाद 80 रन के स्कोर से आगे खेलने उतरी थी। भारतीय टीम ने पहले दिन दिन स्टंपस तक एक विकेट पर 132 रन बनाए थे। बारिश के चलते पहले दिन मात्र 44.1 ओवर का ही खेल हो सका था।