Smriti Mandhana first Indian women cricketer to score a Pink Ball Test to (Image Source: Twitter)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने क्वीसलैंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे एकमात्र डे-नाइट टेस्ट में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। दूसरे दिन के खेल के दौरान एलिसा पैरी द्वारा डाले गए 52वें ओवर में चौका जड़कर मंधाना ने अपना शतक पूरा किया। यह मंधाना का टेस्ट में पहला शतक भी है। उन्होंने 170 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जिसमें 18 चौके और 1 छक्का जड़ा।
कोहली के बाद किया ये कारनामा
मंधाना भारत के लिए डे-नाइट टेस्ट में शतक जड़ने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई है। उनके अलावा पुरुष टीम के कप्तान विराट कोहली ने ही भारत के लिए डे-नाइट टेस्ट में शतक जड़ने का कारनामा किया है। कोहली ने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में शतक जड़ा था।