Advertisement
Advertisement
Advertisement

स्मृति मंधाना ने एक साथ तोड़ा हरमनप्रीत औऱ मेग लैनिंग का रिकॉर्ड, महिला T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली क्रिकेटर बनीं

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने शुक्रवार (26 जुलाई) को बांग्लादेश के खिलाफ रनगिरी दाम्बुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए महिला एशिया कप टी-20 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में...

Advertisement
Smriti Mandhana goes past Harmanpreet Kaur and Meg Lanning & becomes the 2nd highest run getter in w
Smriti Mandhana goes past Harmanpreet Kaur and Meg Lanning & becomes the 2nd highest run getter in w (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 26, 2024 • 05:22 PM

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने शुक्रवार (26 जुलाई) को बांग्लादेश के खिलाफ रनगिरी दाम्बुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए महिला एशिया कप टी-20 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। मंधाना ने 39 गेंदों में नाबाद 55 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने नौ चौके और एक छक्का जड़ा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 26, 2024 • 05:22 PM

इस अर्धशतकीय पारी के साथ की मंधाना महिला टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुच गई  है।  मंधाना के इस पारी के बाद 140 मैच की 134 पारियों में 3433 रन हो गए हैं।

Trending

वहीं हरमनप्रीत के नाम 152 पारियों में 3415 रन और लैनिंग ेक नाम 121 पारियों में 3405 रन दर्ज हैं।

गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है। पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद बांग्लादेश ने 8 विकेट गवाकर 80 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 11 ओवर में बिना कोई विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली।  मंधाना के अलावा शेफाली वर्मा ने 28 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाए।

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

भारत के लिए प्लेयर ऑफ द मैच रही तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर सिंह, जिन्होंने 10 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। 

Advertisement

Advertisement