इंडियन क्रिकेट स्टार स्मृति मंधाना और म्यूज़िक कंपोज़र पलाश मुच्छल की शादी अनिश्चित समय के लिए टाल दी गई है। जी हां, ये दोनों आज यानि 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले थे लेकिन अब ये शादी कुछ समय के लिए टाल दी गई है क्योंकि क्रिकेटर के पिता को बीमारी की वजह से सांगली के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। ये सेरेमनी आज यानि रविवार, 23 नवंबर को महाराष्ट्र में उनके होमटाउन में होनी थी।
मंधाना के मैनेजर के मुताबिक, क्रिकेटर ने साफ़ कर दिया कि वो अपने परिवार से जुड़ी मेडिकल इमरजेंसी के बीच शादी नहीं करना चाहतीं। मंधाना के मैनेजर, तुहिन मिश्रा ने इंडिया टुडे को बताया, "स्मृति मंधाना के पिता की आज सुबह से तबीयत ठीक नहीं थी। उन्हें सांगली के एक हॉस्पिटल में ले जाया गया और वो अभी ऑब्ज़र्वेशन में हैं, जबकि कई टेस्ट किए जा रहे हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "मंधाना ने साफ़ कहा था कि इन हालात में वो शादी नहीं करना चाहतीं, इसीलिए शादी को अनिश्चित समय के लिए टालने का फ़ैसला किया गया है।"