Smriti Mandhana (Twitter)
15 फरवरी,नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने शुक्रवार को महिला टी-20 इंटरनेशनल की बल्लेबाजों और गेंदबाजों की ताजा रैकिंग जारी की। बल्लेबाजी में भारत की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना को तीन पायेदान का फायदा हुआ है और चौथे नंबर पर पहुंच गई हैं।
वहीं जेमिमाह रॉड्रिक्स को तीन पायेदान के नुकसान के साथ सातवें नंबर पर पहुंच गई हैं। जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर नौंवे नंबर पर बनी हुई हैं। न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स नंबर 1 पर बनी हुई है, जबकि उनकी साथी खिलाड़ी सोफी डिवाइन चार पायेदान की छलांग लगाकर दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग को तीन पायेदान का नुकसान हुआ है लेकिन वह टॉप 5 में बनी हुई हैं।