स्मृति मंधाना ने आईसीसी T20I रैकिंग में मारी बड़ी छलांग, देखें टॉप -10 बल्लेबाजों में हुए क्या फेरबदल
15 फरवरी,नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने शुक्रवार को महिला टी-20 इंटरनेशनल की बल्लेबाजों और गेंदबाजों की ताजा रैकिंग जारी की। बल्लेबाजी में भारत की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना को तीन पायेदान का फायदा...
15 फरवरी,नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने शुक्रवार को महिला टी-20 इंटरनेशनल की बल्लेबाजों और गेंदबाजों की ताजा रैकिंग जारी की। बल्लेबाजी में भारत की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना को तीन पायेदान का फायदा हुआ है और चौथे नंबर पर पहुंच गई हैं।
वहीं जेमिमाह रॉड्रिक्स को तीन पायेदान के नुकसान के साथ सातवें नंबर पर पहुंच गई हैं। जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर नौंवे नंबर पर बनी हुई हैं। न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स नंबर 1 पर बनी हुई है, जबकि उनकी साथी खिलाड़ी सोफी डिवाइन चार पायेदान की छलांग लगाकर दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।
Trending
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग को तीन पायेदान का नुकसान हुआ है लेकिन वह टॉप 5 में बनी हुई हैं।
गेंदबाजी रैकिंग में में पूनम यादव को नुकसान हुआ है वह टॉप 10 में से निलकर 12वें नंबर पर पहुंच गई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिसा पैरी तार पायेदान के फायदे के साथ रैकिंग में सातवें नंबर पर आ गई हैं।
There's been plenty of movement in the @MRFWorldwide Women's T20I rankings ahead of the #T20WorldCup
— ICC (@ICC) February 14, 2020
➡️ https://t.co/Mi1Wnw7DcI pic.twitter.com/FW8tMk4w92