WATCH: BBL में की स्मृति मंधाना ने चौके-छक्कों की बरसात, हाफ सेंचुरी लगाई लेकिन हार गई टीम
महिला बिग बैश लीग 2024 में स्मृति मंधाना का बल्ला जमकर रन उगल रहा है। एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेलते हुए उन्होंने होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ हाफ सेंचुरी भी लगाई लेकिन उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।
Smriti Mandhana Scored Half Century in WBBL: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही महिला बिग बैश लीग (WBBL 2024) के 25वें मुकाबले में होबार्ट हेरिकेंस ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को 28 रनों से हराकर एक और जीत हासिल कर ली। हरिकेंस की इस जीत में भी धाकड़ बल्लेबाज़ लिजेल ली की अहम भूमिका रही जिन्होंने लगातार दूसरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया।
ली के शतक के चलते हरिकेंस ने स्ट्राइकर्स के सामने जीत के लिए निर्धारित 20 ओवरों में 192 रनों का टारगेट रखा था लेकिन स्मृति मंधाना के अर्द्धशतक के बावजूद स्ट्राइकर्स की टीम 120 गेंदों में 3 विकेट खोकर 163 रन ही बना पाई और 28 रन से ये मैच हार गए। इस मैच में बेशक स्ट्राइकर्स को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन ओपनर मंधाना ने अपनी बल्लेबाजी से फैंस का भरपूर मनोरंजन किया।
Trending
ओपनिंग करने आई मंधाना ने अपनी 51 रनों की शानदार पारी में छह शानदार चौके और दो बड़े छक्के लगाए। उनकी इस पारी में कुछ शॉट्स तो इतने लाजवाब थे जिन्हें आप एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखना चाहेंगे। हालांकि, अपना अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद, मंधाना को लॉरेन स्मिथ ने आउट कर दिया और मंधाना के आउट होते ही स्ट्राइकर्स की गाड़ी पटरी से उतर गई और ज्यादा विकेट ना खोने के बावजूद टीम को 28 रन से हार का सामना करना पड़ा।
Magnificent Mandhana #WBBL10 pic.twitter.com/csjt8NoZOD
— Weber Women's Big Bash League (@WBBL) November 13, 2024
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ये होबार्ट हरिकेंस की सात मैचों में चौथी जीत थी और इस जीत के साथ उनके 8 अंक हो गए और वो अंक तालिका में पहले स्थान पर बने हुए हैं। जबकि स्मृति मंधाना की टीम एडिलेड स्ट्राइकर्स सात मैचों में सिर्फ एक जीत और 6 हार के साथ सबसे आखिरी 8वें पायदान पर बनी हुई है। स्ट्राइकर्स को यहां से आगे बढ़ने के लिए कई चमत्कारिक प्रदर्शनों की जरूरत होगी।