Advertisement

LPL मैच के दौरान मैदान में घुसा सांप, थर-थर कांपा श्रीलंकाई खिलाड़ी: देखें VIDEO

लंका प्रीमियर लीग 2023 के एक मुकाबले के दौरान मैदान में सांप घुस गया जिसे देखकर तेज गेंदबाज इसुरु उड़ाना घबरा गए।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat August 14, 2023 • 11:04 AM
LPL मैच के दौरान मैदान में घुसा सांप, थर-थर कांपा श्रीलंकाई खिलाड़ी; देखें VIDEO
LPL मैच के दौरान मैदान में घुसा सांप, थर-थर कांपा श्रीलंकाई खिलाड़ी; देखें VIDEO (Image Source: Google)
Advertisement

श्रीलंका में लंका प्रीमियर लीग खेली जा रही है जिसके दौरान क्रिकेट फैंस को एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं, लेकिन इसी बीच मैदान पर ऐसी घटनाएं भी घटी है जिसे देखकर फैंस और खिलाड़ी सभी हैरान हैं। ऐसा ही एक बार फिर हुआ। दरअसल, LPL 2023 का 15वां मुकाबला कैंडी फाल्कन्स और जाफना किंग्स के बीच आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला गया था जिसके दौरान बीच मैदान में सांप घुस गया जो कि एक खिलाड़ी के काफी करीब नजर आया। यही वजह है अब यह वीडियो वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जाफना किंग्स की बल्लेबाजी के दौरान लंकाई पेसर इसुरु उड़ाना फील्डिंग पर तैनात थे। वह पीछे की तरफ जा रहे थे, लेकिन इसी बीच जब वह पीछे मुड़ते हैं तब उन्हें पता चलता है कि वहां एक सांप है। अचानक सांप को अपने पास देखकर यह गेंदबाज घबरा जाता है और तुंरत उससे दूर होता है।

Trending


इतना ही नहीं, एक वीडियो और भी सामने आया है जिसमें यह सांप मैदान में इधर उधर घूमता देखा जा सकता है। बता दें कि इससे पहले भी लंका प्रीमियर लीग के दौरान सांप मैदान पर आ चुके हैं। लेकिन इस बार सांप को खिलाड़ियों के काफी करीब देखा गया जिस वजह से यह वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल में लगी आग की तरह वायरल हुआ है।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule, Teams And Squads

बात करें अगर इस मुकाबले की तो कोलंबो में कैंडी फाल्कन्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था जिसके बाद उनकी टीम ने 20 ओवर में 178 रन बनाए। इसके जवाब में जाफना किंग्स की टीम 20 ओवर में 170 रन ही बना सकी और 8 रनों से यह मैच हार गई।


Cricket Scorecard

Advertisement