लंका प्रीमियर लीग 2023 के दूसरे मैच में गाले टाइटंस और दांबुला औरा के बीच खेला जा रहा है। इस दौरान मैदान पर सांप दिखाई दिया जिस कारण थोड़ी हलचल मच गयी और कुछ देर के लिए मैच को रोकना पड़ा। इस मैच में गाले टाइटंस के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गाले टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 180 रन का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दांबुला औरा की टीम का स्कोर जब 4 ओवर में 2 विकेट खोकर 27 रन था तभी मैदान पर सांप दिखाई दे गया और मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ गया था। इसके बाद ग्राउंड स्टाफ की मदद से सांप को बाहर निकाला गया।
Snake stops play for sometime in Lanka Premier League. pic.twitter.com/wHCnSDcbYL
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 31, 2023
गाले टाइटंस की तरफ से सबसे ज्यादा रन भानुका राजपक्षे के बल्ले से निकले। उन्होंने 34 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से 48 रन की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान दासुन शनाका ने 21 गेंद 2 चौको और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 42 रन का योगदान दिया। वहीं सलामी बल्लेबाज शेवोन डेनियल ने 26 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 33 रन बनाये। दांबुला औरा की तरफ से सबसे जयादा 2 विकेट शाहनवाज दहानी ने चटकाए। एक-एक विकेट बिनुरा फर्नांडो और धनंजय डी सिल्वा लेने में सफल रहे।