Advertisement
Advertisement
Advertisement

WATCH: मैदान में घुस आया सांप, रोकना पड़ गया लंका प्रीमियर लीग का मैच

लंका प्रीमियर लीग 2023 के दूसरे मैच में गाले टाइटंस और दांबुला औरा के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान सांप को मैदान पर देखा गया।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap July 31, 2023 • 18:10 PM
WATCH: मैदान में घुस आया सांप, रोकना पड़ गया लंका प्रीमियर लीग का मैच
WATCH: मैदान में घुस आया सांप, रोकना पड़ गया लंका प्रीमियर लीग का मैच (Image Source: Google)
Advertisement

लंका प्रीमियर लीग 2023 के दूसरे मैच में गाले टाइटंस और दांबुला औरा के बीच खेला जा रहा है। इस दौरान मैदान पर सांप दिखाई दिया जिस कारण थोड़ी हलचल मच गयी और कुछ देर के लिए मैच को रोकना पड़ा। इस मैच में गाले टाइटंस के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गाले टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 180 रन का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दांबुला औरा की टीम का स्कोर जब 4 ओवर में 2 विकेट खोकर 27 रन था तभी मैदान पर सांप दिखाई दे गया और मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ गया था। इसके बाद ग्राउंड स्टाफ की मदद से सांप को बाहर निकाला गया। 

Trending


गाले टाइटंस की तरफ से सबसे ज्यादा रन भानुका राजपक्षे के बल्ले से निकले। उन्होंने 34 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से 48 रन की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान दासुन शनाका ने 21 गेंद  2 चौको और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 42 रन का योगदान दिया। वहीं सलामी बल्लेबाज शेवोन डेनियल ने 26 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 33 रन बनाये। दांबुला औरा की तरफ से सबसे जयादा 2 विकेट शाहनवाज दहानी ने चटकाए। एक-एक विकेट बिनुरा फर्नांडो और धनंजय डी सिल्वा लेने में सफल रहे। 

टीमें 

गाले टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: शेवोन डेनियल, लसिथ क्रूसपुले, भानुका राजपक्षे, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, दासुन शनाका (कप्तान), लाहिरू समराकून, सीकुगे प्रसन्ना, विश्व फर्नांडो, तबरेज़ शम्सी, कासुन राजिथा। 

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

दांबुला औरा की प्लेइंग इलेवन: कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा, धनंजय डी सिल्वा, एलेक्स रॉस, हेडन केर, बिनुरा फर्नांडो, शाहनवाज दहानी, प्रवीण जयविक्रमा, रविन्दु फर्नांडो। 


Cricket Scorecard

Advertisement