स्नेह राणा ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट लेकर भारत को दिलाई करिश्माई जीत (Image Source: X)
साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी करते हुए 15 रन से जीत दर्ज की। इस जीत की हीरो रहीं स्नेह राणा, जिन्होंने 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। उन्होंने 48वें ओवर में एक ही ओवर में तीन विकेट चटकाकर मैच का पासा पलट दिया। स्नेह राणा साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट लेने वाली पहली भारतीय महिला गेंदबाज बन गई हैं।
भारत महिला टीम ने कोलंबो में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 276 रन बनाए। ओपनर्स और मिडिल ऑर्डर सभी ने अहम योगदान दिया, जिसमें सबसे बड़ी पारी युवा प्रतीका रावल के बल्ले से आई। उन्होंने 78 रन बनाकर टीम को मज़बूत स्कोर तक पहुंचाया।
दक्षिण अफ्रीका ने 140 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप कर एक समय मैच पर पकड़ बना ली थी। स्कोर 240/4 तक पहुंच चुका था और भारत की हार तय मानी जा रही थी।