पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स और एक्सपर्ट्स को अक्सर भारतीय खिलाड़ियों के बारे में कुछ ना कुछ बोलते हुए देखा गया है और अब इसी कड़ी में पाकिस्तान के 38 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ सोहेल खान ने उमरान मलिक को लेकर कुछ ऐसा कहा है कि उनकी ट्रोलिंग शुरू हो गई है। उमरान के अलावा सोहेल ने साल 2015 वर्ल्ड कप को याद करते हुए विराट कोहली से जुड़ा हुआ एक किस्सा भी सुनाया।
सोहेल खान ने साफ-साफ ये कहा है कि उमरान मलिक पाकिस्तान के दिग्गज तेज़ गेंदबाज शोएब अख्तर की सबसे तेज़ गेंद के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाएंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज़ गेंद का रिकॉर्ड रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर के नाम पर दर्ज है। उन्होंने 2003 वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में 161.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से एक गेंद डाली थी और आज 20 साल बाद भी उनसे तेज़ गेंद कोई भी गेंदबाज नहीं डाल पाया है।
ऐसे में भारत की नई पेस सेंसेशन उमरान मलिक अपनी तेज़ रफ्तार से काफी लाइमलाइट लूट चुके हैं और कई फैंस का मानना है कि वो अख्तर का ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं लेकिन सोहेल खान ने कहा है कि ऐसा कभी भी नहीं होगा। नादिर अली के यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए सोहेल ने कहा, "उमरान मलिक शोएब अख्तर का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएगा। इसे केवल बॉलिंग मशीन से तोड़ा जा सकता है, किसी इंसान द्वारा नहीं।"
"Umran Malik can not break Shoaib Akhtar's record. It could only be broken by a bowling machine, not by a human," Pakistan bowler Sohail Khan.
— Farid Khan (@_FaridKhan) February 2, 2023