WATCH जब एडिलेड टेस्ट में फील्डिंग के दौरान अश्विन की खुली पैंट, खूबसूरत मोहतरमा ने दिया ऐसा रिएक्शन (Twitter)
12 दिसंबर। भारत की टीम ने एडिलेड टेस्ट मैच जीतकर इतिहास रच दिया। पहले टेस्ट मैच में अश्विन ने कमाल की गेंदबाजी की और पूरे 6 विकेट निकाले। पहली औऱ दूसरी पारी में अश्विन ने 3- 3 विकेट चटकाए और आखिर में जोश हेजलबुड का विकेट लेकर भारतीय टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी।
एडिलेड टेस्ट मैच के दौरान जहां जबरदस्त मुकाबला देखने को मिली तो वहीं दूसरी ओर मैदान पर कुछ ऐसी - ऐसी हरकत हुई जिसने क्रिकेट फैन्स को झुमने पर मजबूर कर दिया था।
सबसे पहले तो फील्डिंग करने के क्रम में कोहली के डांस ने हर किसी का दिल जीता तो वहीं दूसरी ओर अश्विन का फील्डिंग करने के क्रम पैंट खुल जाना भी सुर्खियां बटोरी।