Sophie Devine Record: न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन (Sophie Devine) ने शुक्रवार, 10 अक्टूबर को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश (NZ-W vs BAN-W ODI) के खिलाफ 63 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने डिएंड्रा डॉटिन (Deandra Dottin) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा और वो वुमेंस वर्ल्ड कप के इतिहास की नई सिक्सर क्वीन बन गईं।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि गुवाहाटी के मैदान पर सोफी डिवाइन ने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी 63 रनों की पारी में दो गज़ब के छक्के जड़े। खास बात ये है कि इसी के साथ सोफी ने वुमेंस वर्ल्ड कप में अपने 23 छक्के पूरे किए और वो वेस्टइंडीज की महान खिलाड़ी डिएंड्रा डॉटिन को पछाड़ते हुए इस टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक छक्के मारने वाले खिलाड़ी बन गईं।
जान लें कि डिएंड्रा डॉटिन के नाम 29 ODI वर्ल्ड कप मुकाबलों में 22 छक्के दर्ज हैं, जो कि अब इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में दूसरे नंबर पर खिसक गईं हैं।