वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की सोफी मोलिनेक्स (Sophie Molineux) ने एक ही ओवर में दिल्ली कैपिटल्स की शेफाली वर्मा (Shafali Verma), जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) और एलिस कैप्सी (Alice Capsey) को आउट करते हुए तगड़ा झटका दे दिया। दिल्ली की टीम का एक समय स्कोर 7 ओवर में बिना विकेट खोये 64 रन था। मोलिनेक्स 8वां ओवर करने आयी। इस ओवर के खत्म होने के बाद दिल्ली का स्कोर 8 ओवर में 3 विकेट खोकर 65 रन हो गया।
पारी का 8वां ओवर करने आयी मोलिनेक्स ने पहली गेंद शेफाली को उछली हुई मिडिल और लेग स्टंप की और डाली। शेफाली ने इस गेंद पर स्लॉग स्वीप खेला हालांकि गेंद और बल्ले का अच्छे से कनेक्शन नहीं हुई और मिड विकेट पर खड़ी जॉर्जिया वेयरहैम ने एक आसान सा कैच पकड़ लिया। शेफाली ने 27 गेंद में 2 चौको और 3 छक्कों की मदद से 44 रन की पारी खेली।
Changing the course of the match and how
— JioCinema (@JioCinema) March 17, 2024
A dream over by Sophie Molineux #DCvRCB #TATAWPL #TATAWPLonSports18 #TATAWPLonJioCinema #JioCinemaSports #CheerTheW pic.twitter.com/69Lc78iOHX
मोलिनेक्स ने तीसरी गेंद जेमिमा रोड्रिग्स को मिडिल और लेग स्टंप की ओर डाली। जेमिमा इस गेंद पर स्वीप शॉट खेलनी गयी लेकिन लाइन पूरी तरह मिस कर गयी और क्लीन बोल्ड हो गयी। जेमिमा ने 0(2) का स्कोर बनाया। मोलिनेक्स ने चौथी गेंद कैप्सी को धीमी गति से डाली। कैप्सी ने इस पर लैप स्वीप खेलने की कोशिश की और चूक गयी। वहीं गेंद लेग स्टंप से जा टकराई। ये कैप्सी द्वारा खेला गया बेहद ही खराब शॉट था। कैप्सी 0 (1) के स्कोर पर आउट हो गयी। मोलिनेक्स के इस ओवर में W 0 W W 0 1 सहित कुल एक रन आया।