Sourav Ganguly and Rahul Dravid inspired me to play cricket, says Jos Buttler (Image Source: Google)
सभी क्रिकेट फैंस ने इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को कई बार भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए सुना है। बटलर भारत के दिग्गज धोनी को अपना आदर्श मानते है और वो उनसे विकेटकीपिंग की कई तकनीक जानने और उसमें सुधार के लिए लगातार बातचीत करते रहते है।
हालांकि बटलर ने एक हैरानी भरा खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने जिसे देखकर क्रिकेट में करियर बनाने के बारे में सोचा वो धोनी या इंग्लैंड का कोई खिलाड़ी नहीं बल्कि भारत के दो दिग्गज है।
बटलर ने जिन खिलाड़ियों का नाम लिया वो कोई और नहीं बल्कि भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और भारत के ही बल्लेबाजी दिग्गज राहुल द्रविड़ है।