इतिहास में शायद ऐसा पहली बार देखने को मिलने वाला था कि बॉलीवुड और बीसीसीआई ने 'मेगा ब्लॉकबस्टर' नामक प्रोजक्ट में एकसाथ काम किया है। दीपिका पादुकोण, रश्मिका मंदाना, कपिल शर्मा ने अपकमिंग प्रोजक्ट मेगा ब्लॉकबस्टर का पोस्टर शेयर किया। इनके पोस्टर के अलावा जिस चीज ने सभी का ध्यान खींचा, वह था क्रिकेटर्स रोहित शर्मा और सौरव गांगुली का भी अपनी फोटो के साथ सेम मेगा ब्लॉकबस्टर की फोटो को शेयर करना।
रोहित शर्मा और सौरव गांगुली इस नए प्रोजेक्ट को लेकर उत्साहित थे उन्होंने OHSEEM प्रजेंट वाले पोस्टर जिसपर उनकी फोटो थी लिखा, 'पेट में तितलियां उड़ रही हैं। एक तरह का डेब्यू। इसकी शूटिंग में मज़ा आया। नई मेगा ब्लॉकबस्टर जल्द ही रिलीज हो रही है!' यहां तक सब ठीक था फैंस को लग रहा था कि कोई मूवी आ रही है जिसमें सौरव गांगुली और रोहित शर्मा भी होंगे।
लेकिन, यहां पर दादा से गलती हो गई। सौरव गांगुली या फिर उनकी सोशल मीडिया टीम की तरफ से कॉपी-पेस्ट का ब्लंडर हो गया। जिसके बाद रोहित शर्मा, दीपिका पादुकोण, कपिल शर्मा, रश्मिका मंदाना सबकी मेहनत बरबाद हो गई। दरअसल, सौरव गांगुली ने गलती से इस राज का खुलासा कर दिया था।