इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऋषभ पंत कोविड पॉज़ीटिव पाए गए हैं और इस खबर ने क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है। पंत के कोविड पॉज़ीटिव पाए जाने के बाद फैंस इस युवा खिलाड़ी को काफी ट्रोल कर रहे हैं लेकिन इसी बीच सौरव गांगुली ने भी पंत को लेकर बड़ा रिएक्शन दिया है।
पूर्व भारतीय कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत का बचाव करते हुए कहा है कि आप हर वक्त मास्क पहनकर नहीं रह सकते हैं। खिलाड़ी छुट्टियां मना रहे थे और इंग्लैंड में भी कोविड को लेकर इतनी सख्ती नहीं है कि आप हर वक्त मास्क पहनकर घूमें।
दादा ने एक न्यूज़ चैनल को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'हमने इंग्लैंड में यूरो चैंपियनशिप और विंबलडन देखा है। नियम बदल गए हैं (वेन्यू के अंदर भीड़ को अनुमति दी जा रही है)। वे छुट्टी पर थे और हर समय मास्क पहनना शारीरिक रूप से असंभव है।”