7 महीने में बदले 7 कप्तान, अब सौरव गांगुली ने भी तोड़ी चुप्पी
पिछले सात महीनों में टीम इंडिया ने सात कप्तान बदले हैं और अब इस मामले पर सौरव गांगुली ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। मज़ेदार बात ये है कि इस दौरे पर टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है जिसके चलते शिखर धवन को कप्तान और रविंद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है। अब सवाल इस बात को लेकर उठ रहे हैं कि पिछले सात महीनों में भारतीय टीम सात कप्तान बदल चुकी है और अब तो ऐसा लग रहा है कि 11 के 11 खिलाड़ी कप्तान बन सकते हैं।
इसी बीच सौरव गांगुली ने भी हर सीरीज में कप्तान बदले जाने पर चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि ये बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है। दादा ने ये भी कहा है कि ऐसा सिर्फ अलग परिस्थितियों के चलते हुआ है। उन्होंने कहा, 'मैं इस बात से पूरी तरह सहमत हूं कि इतने कम समय में सात अलग कप्तान रखना अच्छा नहीं है लेकिन ऐसा इसलिये हुआ क्याोंकि कुछ अलग परिस्थितियां पैदा हो गई थी जिसके चलते हमें कप्तान बदलने पड़े।'
Trending
आगे बोलते हुए दादा ने कहा, 'इंग्लैंड के खिलाफ अहम टेस्ट मैच से पहले रोहित अभ्यास मैच भी खेल रहा था लेकिन जब उसे कोविड-19 का पता चला, तो हम कुछ नहीं कर सकते थे। इन हालातों के लिए आप किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते हैं। हमें हेड कोच राहुल द्रविड़ की परिस्थिति को भी समझना होगा क्योंकि हर सीरीज में उन्हें एक अलग कप्तान के साथ सामंजस्य बिठाना पड़ा है।'
ज़ाहिर है कि दादा भी हर सीरीज में कप्तान के बदले जाने से खुश नहीं हैं लेकिन भविष्य में हमें शायद एक ही कप्तान कप्तानी करता दिखेगा क्योंकि आप हर सीरीज में किसी कप्तान को कोविड होते या चोटिल होते हुए नहीं देखेंगे और अगर ऐसा होता है तो शायद फिर आपको किसी दूसरे पर्मानेंट विकल्प के बारे में सोचना पड़ेगा।
Win Big, Make Your Cricket Prediction Now