Dada of indian cricket
7 महीने में बदले 7 कप्तान, अब सौरव गांगुली ने भी तोड़ी चुप्पी
वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। मज़ेदार बात ये है कि इस दौरे पर टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है जिसके चलते शिखर धवन को कप्तान और रविंद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है। अब सवाल इस बात को लेकर उठ रहे हैं कि पिछले सात महीनों में भारतीय टीम सात कप्तान बदल चुकी है और अब तो ऐसा लग रहा है कि 11 के 11 खिलाड़ी कप्तान बन सकते हैं।
इसी बीच सौरव गांगुली ने भी हर सीरीज में कप्तान बदले जाने पर चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि ये बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है। दादा ने ये भी कहा है कि ऐसा सिर्फ अलग परिस्थितियों के चलते हुआ है। उन्होंने कहा, 'मैं इस बात से पूरी तरह सहमत हूं कि इतने कम समय में सात अलग कप्तान रखना अच्छा नहीं है लेकिन ऐसा इसलिये हुआ क्याोंकि कुछ अलग परिस्थितियां पैदा हो गई थी जिसके चलते हमें कप्तान बदलने पड़े।'