Advertisement

अख्तर ने दी विराट को वनडे और टी-20 से रिटायरमेंट की सलाह, गांगुली जवाब में बोले- क्यों ?

एशिया कप 2023 से पहले शोएब अख्तर ने विराट कोहली को लेकर एक बयान दिया है। शोएब अख्तर ने कहा है कि वर्ल्ड कप 2023 के बाद विराट को वनडे और टी-20 से संन्यास ले लेना चाहिए और टेस्ट क्रिकेट

Shubham Yadav
By Shubham Yadav August 19, 2023 • 12:14 PM
अख्तर ने दी विराट को वनडे और टी-20 से रिटायरमेंट की सलाह, गांगुली जवाब में बोले- क्यों ?
अख्तर ने दी विराट को वनडे और टी-20 से रिटायरमेंट की सलाह, गांगुली जवाब में बोले- क्यों ? (Image Source: Google)
Advertisement

एशिया कप 2023 से पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज शोएब अख्तर ने विराट कोहली को लेकर एक बयान दिया है जिसने सोशल मीडिया पर फैंस को काफी नाराज किया है। अख्तर ने अपने बयान में कहा है कि आगामी वर्ल्ड कप 2023 के बाद विराट कोहली को वनडे और टी-20 फॉर्मैट से संन्यास लेकर सिर्फ टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करना चाहिए।

उनके इस बयान के चलते फैंस तो उनको ट्रोल कर ही रहे हैं लेकिन इसी बीच भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी उनके इस बयान को बेतुका बताते हुए कहा है कि विराट कोहली जिस फॉर्मैट को चाहते हैं उन्हें वो हर फॉर्मैट खेलना चाहिए। शुक्रवार (18 अगस्त) को कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे कर लिए। 2008 में पदार्पण करने के बाद, उन्होंने 111 टेस्ट, 275 वनडे और 115 टी-20 में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। विराट टेस्ट और वनडे प्रारूप में टीम के प्रमुख सदस्य बने हुए हैं, लेकिन 2022 टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भारत की हार के बाद से उन्होंने कोई टी-20 मैच नहीं खेला है।

Trending


हाल ही में रेवस्पोर्ट्ज़ से बात करते हुए, अख्तर ने कहा था, "मुझे नहीं लगता कि उन्हें इस वर्ल्ड कप के बाद 50 ओवरों के अधिक मैच खेलने चाहिए। इसके अलावा, यदि आप उन्हें टी-20 में देखते हैं, तो उनकी बहुत मेहनत लग रही है। मुझे लगता है कि उन्हें कम से कम छह साल और खेलना चाहिए और सचिन तेंदुलकर का 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ना चाहिए। कोहली के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने की क्षमता है। उन्हें इस वर्ल्ड कप के बाद टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और इस रिकॉर्ड को तोड़ना चाहिए।''

Also Read: Cricket History

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज के बयान पर जब गांगुली से रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने इस बयान को सिरे से खारिज करते हुए कहा, "क्यों? विराट कोहली जो क्रिकेट खेलना चाहते हैं उन्हें खेलना चाहिए। क्योंकि वो लगातार प्रदर्शन करते हैं।" गांगुली के इस बयान को फैंस का भी समर्थन मिल रहा है जबकि शोएब अख्तर को लगातार ट्रोल किया जा रहा है।


Cricket Scorecard

Advertisement