Advertisement

इरफान पठान ने बताया, उनके अनुसार आईपीएल 2020 का आयोजन होगा या नहीं 

मुंबई, 17 जून| पूर्व भारतीय आलराउंडर इरफान पठान ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि इस सीजन में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन होगा।  पठान ने क्रिकेट कनेक्टेड कार्यक्रम में कहा, " मैंने कल ही बयान पढ़ा है,

Advertisement
 Irfan Pathan
Irfan Pathan (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 17, 2020 • 04:12 PM

मुंबई, 17 जून| पूर्व भारतीय आलराउंडर इरफान पठान ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि इस सीजन में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन होगा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 17, 2020 • 04:12 PM

पठान ने क्रिकेट कनेक्टेड कार्यक्रम में कहा, " मैंने कल ही बयान पढ़ा है, जिसमें वे आईपीएल के आयोजन के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं। हर कोई इसे लेकर उत्साहित है। कई सारे लोग आस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 विश्व कप के बारे में भी बात कर रहे हैं। मुझे इसके आस्ट्रेलिया में होने पर संदेह हैं।"

Trending

उन्होंने कहा, " आस्ट्रेलिया में ये लोग खासतौर पर नियमों का पालन करते हैं। यहां तक कि अगर यह सबसे छोटा नियम है, तो फिर ठीक है। वे प्रत्येक स्थिति का मुआयना करते हैं। कुछ मैचों का एक साथ आयोजन, क्वारंटाइन और यह सबकुछ बहुत मुश्किल लगता है।"

पठान ने कहा, "इस संदर्भ में, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की ओर से यह बयान आना कि आईपीएल का आयोजन होगा, ना केवल भारतीय क्रिकेटरों के लिए अच्छी खबर है बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी अच्छी खबर है। मैं इसे लेकर उत्साहित हूं।"
 

Advertisement

Advertisement