दूसरे टी-20 में रोहित शर्मा की धमाकेदार पारी देखकर BCCI अध्यक्ष हुए खुश, खुशी के मारे कर दी यह गलती (twitter)
8 नवंबर। रोहित शर्मा ने अपने 100वें टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में भारत को अहम जीत का तोहफा दिया। रोहित के 85 रनों की बदौलत भारत ने गुरुवार को यहां सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए मैच में बांग्लादेश को आठ विकेट से हरा दिया।
इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। अब 10 नवंबर को नागपुर में खेला जाने वाला तीसरा और आखिरी मैच निर्णायक बन गया है।
रोहित शर्मा की शानदार पारी ने हर किसी का दिल जीत तो वहीं बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने ट्विट कर रोहित शर्मा को बधाई दी।
Rohit Sharma 100 matches in t20 .. What an asset he is to indian cricket ...@ImRo45_FC @bcci.. congratulations
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) November 7, 2019