Advertisement

सौरव गांगुली का जलवा एक बार फिर दिखेगा मैदान पर, जानिए कब होगा ऐसा

कोलकाता, 16 अगस्त )| भारत की राष्ट्रीय पुरुष हॉकी टीम के पूर्व कप्तान धनराज पिल्लई, बंगाल टाइगर नाम से मशहूर पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली, अर्जेटीना के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी डिएगो माराडोना के साथ एक चैरिटी मैच खेलेंगे। इस मैच

Advertisement
सौरव गांगुली
सौरव गांगुली ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 16, 2017 • 07:06 PM

कोलकाता, 16 अगस्त )| भारत की राष्ट्रीय पुरुष हॉकी टीम के पूर्व कप्तान धनराज पिल्लई, बंगाल टाइगर नाम से मशहूर पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली, अर्जेटीना के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी डिएगो माराडोना के साथ एक चैरिटी मैच खेलेंगे। इस मैच में लोकप्रिय बंगाली अभिनेता अबीर चटर्जी, क्रिकेट खिलाड़ी मनोज तिवारी और दीप दासगुप्ता भी शामिल होंगे। आयोजकों ने इसकी घोषणा की। 

मोहन बागान के फारवर्ड सोनी नोर्डे और क्लब के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी चीमा ओकोरी, जोस रामिरेज बारटे और ओडाफा ओकोली भी माराडोना के साथ इस मैच में खेलते नजर आएंगे। 
साल 1986 में विश्व कप जीतने वाली अर्जेटीना टीम के खिलाड़ी माराडोना 2 से चार अक्टूबर के बीच भारत दौरे पर आ सकते हैं। 

माराडोना दूसरी बार भारत दौरे पर आएंगे। दो अक्टूबर को वह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के साथ एक प्रदर्शनी मैच 'मैच फॉर यूनिटि' में खेलते नजर आएंगे। इस मैच का आयोजन आदित्य स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स में किया जा रहा है।  ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की हॉट वाइफ्स PHOTOS

'7-डी वेंचर्स' के साझेदार और माराडोना के दौरे के प्रचारक 'मोक्ष स्पोर्ट्स वेंचर्स' के संस्थापक सताद्रु दत्ता ने आईएएनएस को दिए एक बयान में कहा, "पहले 30 मिनट में एक के बाद एक फुटबाल जगत से अलग कलाकारों का परिचय दिया जाएगा। हम चाहते हैं कि इस मैच के पहले हाफ में संजीदा रूप से फुटबाल खेला जाए। हमारा लक्ष्य हर किसी को माराडोना के साथ फुटबाल खेलने का मौका देने का है।" भारत के पूर्व खिलाड़ी प्रसून बनर्जी, कार्लटन चापमान और दिपेंदु बिस्वास भी इस मैच में हिस्सा लेंगे। 

ऐसा कहा जा रहा है कि इस मैच के लिए भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान बाइचुंग भूटिया से भी संपर्क किया गया है और आयोजकों को उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार है।  अगले माह दुर्गा पूजा के महोत्सव के दिन फुटबाल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इनके विजेताओं को माराडोना द्वारा सम्मानित भी किया जागगा। इसका आयोजन 20 अगस्त को होगा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 16, 2017 • 07:06 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement