वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल का मंच पूरी तरह से सज चुका है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मुकाबला 19 नवंबर, रविवार के दिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस समय हर भारतवासी सिर्फ यही दुआ कर रहा है कि भारत किसी भी तरह ये वर्ल्ड कप फाइनल जीतकर देश को तीसरी वर्ल्ड कप ट्रॉफी तोहफे में दे।
देश के कई कोनों में हवन करवाए जा रहे हैं जबकि कुछ फैंस अलग-अलग तरह से दुआएं मांग रहे हैं लेकिन इसी बीच एक तेलुगु अभिनेत्री ने ऐसा ऐलान किया है जिसने उन्हें लाइमलाइट में ला खड़ा किया है। रेखा बोज नाम की इस साउथ एक्ट्रेस ने ऐलान किया है कि अगर भारत ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड कप जीत जाता है तो वो विशाखापत्तनम समुद्र तट (Beach) पर बिना कपड़ों के घूमेंगी।
रेखा बोज के इस सोशल मीडिया पोस्ट को पूनम पांडे की तरह पब्लिसिटी पाने के लिए पब्लिसिटी स्टंट भी माना जा रहा है लेकिन फिलहाल फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी क्लास लगा दी है। एक यूजर ने लिखा, 'आपको शर्म आनी चाहिए', वहीं दूसरे ने लिखा, 'ये हमारी संस्कृति नहीं है'। खैर ये देखना दिलचस्प होगा कि अगर भारत वर्ल्ड कप जीत जाता है तो रेखा सचमुच ऐसा करती हैं या ये सिर्फ एक कहने वाली बात थी।