IND vs SA 1st Test: भारतीय गेंदबाजों पर बरसे एल्गर और यान्सेन, साउथ अफ्रीका ने पहले सत्र में 34 ओवर में ठोके 136 रन
India vs South Africa 1st Test Day 3: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच के समय तक पहली पारी में 7 विकेट के
India vs South Africa 1st Test Day 3: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच के समय तक पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 392 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने पहली पारी 147 रनों की बढ़त बना ली है। पहले संत्र के अंत में मार्को यान्सेन (72) और कागिसो रबाडा (1) नाबाद रहे।
साउथ अफ्रीका तीसरे दिन 5 विकेट के नुकसान पर 256 रनों से आगे खेलने उतरी थी। इसके बाद पहले सत्र में एल्गर और यान्सेन की जोड़ी ने मिलकर तेजी से रन बनाए और रन जोड़े। अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे एल्गर ने अपने करियर का तीसरा 150 प्लस स्कोर बनाते हुए 287 गेंदों में 28 चौकों की मदद से 185 रन की पारी खेली। वहीं यान्सेन ने अपना दूसरा टेस्ट अर्धशतक बनाया।
Trending
साउथ अफ्रीका ने पहले सत्र में 34 ओवर में 136 रन बनाए और 2 विकेट गवाए।
भारत के लिए पहली पारी में फिलहाल जसप्रीत बुमराह औऱ मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर ने एक विकेट लिया है।
What A Knock By Dean Elgar
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 28, 2023
Live #SAvIND Score @ https://t.co/rn6GtCDlqc pic.twitter.com/HjosEdMX0E
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने केएल राहुल के शतक के दम पर पहली पारी में 245 रन बनाए थे। राहुल ने 137 गेंदों में 14 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 101 रन की पारी खेली।
टीमें इस प्रकार हैं
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
Also Read: Live Score
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): डीन एल्गर, एडेन मार्कराम, टोनी डी जॉर्जी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को यान्सेन, गेराल्ड कोइट्जे, कागिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर।