India vs South Africa 1st Test Day 3: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच के समय तक पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 392 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने पहली पारी 147 रनों की बढ़त बना ली है। पहले संत्र के अंत में मार्को यान्सेन (72) और कागिसो रबाडा (1) नाबाद रहे।
साउथ अफ्रीका तीसरे दिन 5 विकेट के नुकसान पर 256 रनों से आगे खेलने उतरी थी। इसके बाद पहले सत्र में एल्गर और यान्सेन की जोड़ी ने मिलकर तेजी से रन बनाए और रन जोड़े। अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे एल्गर ने अपने करियर का तीसरा 150 प्लस स्कोर बनाते हुए 287 गेंदों में 28 चौकों की मदद से 185 रन की पारी खेली। वहीं यान्सेन ने अपना दूसरा टेस्ट अर्धशतक बनाया।
साउथ अफ्रीका ने पहले सत्र में 34 ओवर में 136 रन बनाए और 2 विकेट गवाए।