India vs South Africa 1st Test: भारत के खिलाफ सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका पहली पारी में 408 रनों पर सिमट गई। इसके साथ ही मेजबान साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 163 रनों की बढ़त हासिल की। चोटिल होने के कारण कप्तान टेम्बा बावुमा बल्लेबाजी करने नहीं उतरे।
साउथ अफ्रीका तीसरे दिन 5 विकेट के नुकसान पर 256 रनों से आगे खेलने उतरी थी। इसके बाद पहले सत्र में एल्गर और यान्सेन की जोड़ी ने मिलकर तेजी से रन बनाए और रन जोड़े। अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे एल्गर ने अपने करियर का तीसरा 150 प्लस स्कोर बनाते हुए 287 गेंदों में 28 चौकों की मदद से 185 रन की पारी खेली। वहीं यान्सेन ने अपना दूसरा टेस्ट अर्धशतक बनाया।
मार्को यान्सेन ने अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा और 147 गेंदों में 11 चौकों औऱ 1 छक्के की बदौलत नाबाद 84 रन की पारी खेली। वहीं डेब्यू मैच खेल रहे डेविड बेडिंघम ने 87 गेंदों में 56 रन का योगदान दिया। साउथ अफ्रीका के छह खिलाड़ी दहाईं के आकंड़े तक नहीं पहुंच से, इसके बावजूद भी स्कोर 400 के पार पहुंचा।
A Fantastic Effort By South Africa With One Batter Short!#SAvIND #SouthAfrica #India #MarcoJansen pic.twitter.com/C0BaAPNQ3e
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 28, 2023