2nd Test: साउथ अफ्रीका ने पहले दिन 4 विकेट गवाकर बनाए 465 रन, कप्तान Wiaan Mulder ने खेली वर्ल्ड रिकॉर्ड पारी
Zimbabwe vs South Africa 2nd Test Day 1 Highlights: कप्तान वियान मुल्डर (Wiaan Mulder) के शानदार पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट...

Zimbabwe vs South Africa 2nd Test Day 1 Highlights: कप्तान वियान मुल्डर (Wiaan Mulder) के शानदार पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 465 रन का विशाल स्कोर बना लिया है। दिन के अंत पर मुल्डर औऱ डेवाल्ड ब्रेविस नाबाद रहे।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद साउथ अफ्रीका की शुरूआत खराब रही और दोनों ओपनर 24 रन के कुल स्कोर तक पवेलियन लौट गए । इसके बाद मुल्डर ने डेविड बेडिंघम के साथ मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 184 रनों की साझेदारी की। बेडिंगम ने 101 गेदों में 87 रन की पारी खेली।
बेडिंघम के आउट होने के बाद मुल्डर ने लुआन-ड्रे प्रीटोरियस के साथ चौथे विकेट के लिए 217 रन जोड़े। ड्रे प्रीटोरियस के बल्ले से 87 गेंदों में 87 रन बनाए।
बतौर कप्तान अपनी पहली पारी खेलने उतरे मुल्डर 259 गेंदों में 34 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 264 रन बनाकर नाबाद रहे। बता दें कि वह टेस्ट इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान पहली टेस्ट पारी मे 250 या उससे ज्यादा रन बाए हैं। केशव महाराज के बाहर होने के चलते इस मुकाबले में मुल्डर को कप्तानी सौंपी गई थी।
Wiaan Mulder become first player to score 250+ runs in debut innings as a Captain in Test cricket history.
— All Cricket Records (@Cric_records45) July 6, 2025
Highest score in debut test innings as a Captain
250* - Wiaan Mulder vs ZIM, 2025
239 - Graham Dowling vs IND, 1968
203* - Shivnarine Chanderpaul vs SA, 2005
191 - Clem… pic.twitter.com/khyEHnHbN4
जिम्बाब्वे के लिए तनाका चिवंगा ने 2 विकेट, वेलिंग्टन मसाकाद्जा और कुंडाई मतिगिमु ने 1-1 विकेट लिया।
Also Read: LIVE Cricket Score
गौरतलब है कि दो मैचों की सीरीज में फिलहाल इंग्लैंड की टीम 1-0 से आगे है।