Advertisement

इंग्लैंड के संघर्ष और मौसम की बदौलत ड्रॉ हुआ न्यूलैंड्स टेस्ट

केपटाउन, 6 जनवरी (CRICKETNMORE) – साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच न्यूलैंड्स में खेला गया रहा विशाल स्कोर वाला दूसरा टेस्ट मैच आखिरकार ड्रॉ पर खत्म हुआ। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 65 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान

Advertisement
इंग्लैंड के संघर्ष और मौसम की बदौलत ड्रॉ हुआ न्यूलैंड्स टेस्ट
इंग्लैंड के संघर्ष और मौसम की बदौलत ड्रॉ हुआ न्यूलैंड्स टेस्ट ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 07, 2016 • 12:36 AM

केपटाउन, 6 जनवरी (CRICKETNMORE) – साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच न्यूलैंड्स में खेला गया रहा विशाल स्कोर वाला दूसरा टेस्ट मैच आखिरकार ड्रॉ पर खत्म हुआ। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 65 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी। खराब रोशनी औऱ बारिश के खलल के कारण मैच को ड्रॉ घोषित करने का फैसला किया गया। मोइल अली 10 और जॉनी बेयरस्टो 30 रन बनाकर नाबाद लौटे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 07, 2016 • 12:36 AM

देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड

Trending


इससे पहले पहली पारी में इंग्लैंड की टीम ने बेन स्टोक्स (258 रन) के बेहतरीन दोहरे शतक और जॉनी बेयरस्टो के नाबाद 150 रन की बदौलत 6 विकेट पर 629 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच में अफ्रीकी बल्लेबाजों ने भी अपना कमाल दिखाया और 7 विकेट पर 627 रन बनाकर पहली पारी घोषित करी। अफ्रीका के लिए कप्तान हाशिम अमला (201) ने दोहरा शतक जड़ा और टेम्बा बावुमा 102 रन बनाकर शतक जड़ने वाले पहले ब्लैक साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज बने। 

इनके अलावा एबी डिविलियर्स 88, फाफ डु प्लेसिस ने 86 औऱ अपना डैब्यू मैच खेल रहे क्रिस मौरिस ने 69 रन का दमदार पारी खेली।  पहली पारी में 258 रन की बेहतरीन पारी खेलने और गेंदबाजी में एक विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

 टीमें 

साउथ अफ्रीका : स्तियान वान जिल , डीन एल्गर , हाशिम अमला (कप्तान) , एबी डिविलियर्स , फाफ डु प्लेसिस , तेंबा बावुमा , क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), क्रिस मौरिस, डेन पीट , कागिसो रबाडा, मोर्ने मोर्कल

इंग्लैंड: एलिस्टेयर कुक (कप्तान) , एलेक्स हेल्स , निक कॉम्पटन , जो रूट, जेम्स टेलर , बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोइन अली , स्टुअर्ट ब्रॉड , जेम्स एंडरसन, स्टीवन फिन

 

Advertisement

TAGS
Advertisement