AUS vs SA: साउथ अफ्रीका ने पहले विकेट में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया,बना ये शर्मनाक रिकॉर्ड
पर्थ, 4 नवंबर (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने रविवार को खेले गए पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया। साउथ अफ्रीका ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। टॉस
पर्थ, 4 नवंबर (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने रविवार को खेले गए पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया। साउथ अफ्रीका ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 38.1 ओवरों में ही अपने सभी विकेट गंवा दिए और 152 रनों का स्कोर खड़ा किया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
यह वनडे में ऑस्ट्रेलिया की लगातार सातवीं बार है। ऑस्ट्रेलिया के वनडे इतिहास में यह पहला मौका है, ब ऑस्ट्रेलिया की टीम ने लगातार 7 मैच हारे हैं।
Trending
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी अपने अनुभवी खिलाड़ियों स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के बगैर फीकी नजर आई। ऑस्ट्रेलिया के लिए नील काउल्टर ने सबसे अधिक 34 रन बनाए।
इसके अलावा, एलेक्स कैरी ने 33 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच पांच रन बनाकर ही आउट हो गए। काउल्टर और एलेक्स के अलावा कोई भी बल्लेबाज खास कमाल नहीं कर पाया। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
एंडिले पेलुख्वायो ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को 152 रनों तक समेटने में सबसे अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 33 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा, इमरान ताहिर, लुंगी नगीदी और डेल स्टेन ने दो-दो विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने क्विंटन डी कॉक (47), रीजा हैंड्रिक्स (44), एडन मार्कराम (36) की संयम भरी बल्लेबाजी के दम पर तीन विकेट गंवाकर 153 रन बनाए और जीत हासिल की।
मार्कस स्टोइनिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए इस पारी में तीनों विकेट हासिल किए।
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच नौ नवम्बर को एडिलेड में खेला जाएगा।