Advertisement
Advertisement
Advertisement

महिला टी-20 विश्व कप : पाकिस्तान को हराकर द. अफ्रीका सेमीफाइनल में

सिडनी, 1 मार्च - दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को पाकिस्तान को 17 रनों से हराकर यहां जारी आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। पाकिस्तान के लिए हालांकि आगे का सफर मुश्किल हो गया है।

Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial March 01, 2020 • 20:26 PM
Pakistan vs South Africa Women's Cricket
Pakistan vs South Africa Women's Cricket (Image - ICC)
Advertisement

सिडनी, 1 मार्च - दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को पाकिस्तान को 17 रनों से हराकर यहां जारी आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। पाकिस्तान के लिए हालांकि आगे का सफर मुश्किल हो गया है। सिडनी शो ग्राउंड स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 136 रन बनाए।

इसमें लाउरा वूल्वार्ड के सर्वाधिक 53 रन शामिल हैं। लाउरा ने इस विश्व कप में दूसरा अर्धशतक लगाया। इसके अलावा मेरीजेन काप ने 31 तथा मिगनॉन प्रीज ने 17 रन जोड़े।

लाउरा की नाबाद पारी में 36 गेंदों पर आठ चौके शामिल हैं। लाउरा ने पारी के अंतिम आठ गेंदों पर चार चौके लगाते हुए अपनी टीम को सम्मानजनक योग तक पहुंचाया।

पाकिस्तान की ओर से डियाना बेग ने दो विकेट लिए जबकि अनाम अमीन, अइमान अनवीर, सैयदा शाह और निदा डार ने एक-एक सफलता हासिल की।

जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तानी टीम 20 ओवरों में पांच विकेट पर 119 रन ही बना सकी। उसकी ओर से कप्तान जावेरिया खान ने 31 और आलिया रियाज ने नाबाद 39 रन बनाए।

खान की 34 गेंदों की पारी में चार चौके शामिल हैं जबकि रियाज ने 32 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया। इराम जावेद 17 रनों पर नाबाद रहीं।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से नोनकुलुलेको मियाबा, शैबनीम इस्माइल और कप्तान डेन निकेर्क ने एक-एक सफलता हासिल की। पाकिस्तान की दो बल्लेबाज रन आउट हुईं।

संक्षिप्त स्कोर

दक्षिण अफ्रीका 136/2, 20 ओवर (लउरा वोल्वार्डट 53 नाबाद, मारिजाने कप्प 31; डायना बेग 2/19); पाकिस्तान ने 119/5, 20 ओवर (आलिया रियाज ने नाबाद 39; जवेरिया खान ने 31; शबीम इस्माइल 1/20)

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement