Advertisement
Advertisement
Advertisement

साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में, श्रीलंका को 9 विकेट से रौंदा

जेपी ड्यूमिनी (29-3) की हैट्रिक और इमरान ताहिर (26-4) की शानदार स्पिन गेंदबाजी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप के पहले क्वार्टर फाइनल में श्रीलंका को नौ विकेट से हराकर

Advertisement
South Africa beat Sri Lanka by 9 wickets and enter
South Africa beat Sri Lanka by 9 wickets and enter ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 18, 2015 • 08:59 AM

सिडनी/नई दिल्ली, 18 मार्च (CRICKETNMORE) । जेपी ड्यूमिनी (29-3) की हैट्रिक और इमरान ताहिर (26-4) की शानदार स्पिन गेंदबाजी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप के पहले क्वार्टर फाइनल में श्रीलंका को नौ विकेट से हराकर वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की पूरी टीस मात्र 37.2 ओवरों में 133 रनों पर ढ़ेर हो गयी। 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने 18 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्लिंटन डिकॉक ने पिछली नाकामियों को पीछे छोड़ते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा। डिकॉक ने 78 रन बनाये। वहीं फाफ डू फ्लेसी ने 21 रन बनाया। साउथ अफ्रीका की तरफ से एकमात्र विकेट हासिम अमला (16) का गिरा। अमला को मलिंगा ने कुलशेखरा के हाथों कैच आउट कराया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 18, 2015 • 08:59 AM

इससे पहले जेपी ड्यूमिनी (29-3) की हैट्रिक और इमरान ताहिर (26-4) की शानदार स्पिन गेंदबाजी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने सिडनी क्रिकेट मैदान पर बुधवार को जारी आईसीसी वर्ल्ड कप 2015 के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में श्रीलंका की पारी 133 रनों पर समेट दी। ताहिर को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Trending

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 37.2 ओवरों का सामना किया। तीन रन के कुल योग पर अपना पहला विकेट गंवाने के बाद बीते संस्करण की उपविजेता श्रीलंकाई टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। ड्यूमिनी ने एंजेलो मैथ्यूज (19), नुवान कुलासेकरा (1) और थिरांडू कौशल (0) के रूप में लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट लिए और इस वर्ल्ड कप में पहली और इस साल की दूसरी हैट्रिक पूरी की।

श्रीलंका के लिए कुमार संगकारा ने सबसे अधिक 45 रन बनाए जबकि लाहिरू थिरिमान्ने ने 41 रनों का योगदान दिया। थिरिमान्ने और संगकारा के बीच तीसरे विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी हुई जो आज इस टीम की सबसे बड़ी साझेदारी रही। मैथ्यूज और संगकारा ने पांचवें विकेट के लिए 33 रन जोड़े। साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की कुशलता और अनुशासन के आगे कुशल परेरा (3), तिलकरत्ने दिलशान (0), माहेला जयवर्धने (4), थिसारा परेरा (0) कुछ खास नहीं कर सके।

इस वर्ल्ड कप में लगातार चार शतक लगाकर कीर्तिमान स्थापित करने वाले संगकारा की 96 गेंदों की पारी में तीन चौके शामिल हैं जबकि थिरिमान्ने ने 48 गेंदों पर पांच चौके लगाए। अपनी फिरकी में श्रीलंका को फंसाने वाले ड्यूमिनी औरा इमरान ताहिर के अलावा साउथ फ्रीका की ओर से डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल और काइल एबॉट ने एक-एक विकेट लिया।

श्रीलंकाई टीम पूल-ए में तीसरे स्थान पर रहते हुए अंतिम-8 दौर में पहुंची है जबकि  साउथ अफ्रीका ने पूल-बी में दूसरे स्थान पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल तक का टिकट कटाया है। श्रीलंका ने छह में से चार मैच जीते थे और दो में उसे हार मिली थी। दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका ने भी छह में से चार मैच जीते थे। दो में उसे हार मिली थी।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement