WI vs SA : साउथ अफ्रीका ने 40 रनों से जीता दूसरा टेस्ट, 1-0 से जीती सीरीज
साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में 40 रनों से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से जीत ली। इस मैच में जीत के हीरो वियान मुल्डर रहे।
दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को दूसरे और अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन वेस्टइंडीज को 40 रनों से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली। पहला टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद वेस्टइंडीज को दूसरा टेस्ट जीतने के लिए 263 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य मिला था, जिसके बाद घरेलू टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और 222 रनों पर ऑलआउट हो गई।
इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए केशव महाराज को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। केशव ने दो मैचों की सीरीज में 13 विकेट चटकाए। जबकि वियान मुल्डर को बल्ले और गेंद से शानदार योगदान के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस सीरीज जीत के चलते दक्षिण अफ्रीकी टीम ने वेस्टइंडीज पर अपना दबदबा कायम रखा। इन दोनों टीमों के बीच 1998/99 में पहली बार टेस्ट सीरीज खेली गई थी जिसमें शॉन पोलक की टीम ने ब्रायन लारा की अगुआई वाली मेहमान टीम को 5-0 से हराया था और उसके बाद से वेस्टइंडीज की टीम अफ्रीकी टीम के खिलाफ सीरीज जीत की तलाश कर रही है।
Trending
वेस्टइंडीज ने 1992 में बारबाडोस में एकतरफा मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराया था, जो उनका पहला आधिकारिक टेस्ट मुकाबला था, जिसमें देश की रंगभेद नीति के कारण 22 साल तक अलग-थलग रहने के बाद अफ्रीकी टीम ने टेस्ट में वापसी की थी।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
इस टेस्ट की बात करें तो दक्षिण अफ्रीकी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रनों पर ऑलआउट हो गई थी और इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम भी सिर्फ 144 रनों पर ढेर हो गई थी। इसके बाद दूसरी पारी में अफ्रीकी बल्लेबाजों ने बोर्ड पर 246 रनों का स्कोर लगाया और उन्हें 16 रनों की लीड भी मिली थी जिसके चलते वेस्टइंडीज के सामने 263 रनों का एक मुश्किल लक्ष्य रखा गया और अंत में वो 40 रन से चूक गए। दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद अब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी।